अहमदाबाद में मस्जिदों से गाजा पीड़ित बन वसूली करने वाले सीरियाई गिरोह का पर्दाफाश !

अहमदाबाद, 23 अगस्त 2025 ! अहमदाबाद पुलिस ने गाजा में जारी इजरायल के एक्शन के बीच भारत में इसे लेकर किए जा रहे एक बड़े फर्जीवाड़े को बेनकाब किया है। अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने एक सीरियाई गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो खुद को गाजा पीड़ित बताकर मस्जिदों से पैसा वसूल रहा था।

क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने एक सीरियाई नागरिक, अली मेघत अल ज़हर को गिरफ्तार किया है जो टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आया था। उनके अनुसार पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि वसूले गये पैसों से सीरियाई गिरोह शानो-शौकत भरी ज़िंदगी जी रहा था।

पुलिस ने बताया कि सीरिया के रहने वाले कुछ लोग गुजरात में मस्जिदों से पैसे वसूल रहे थे। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अली और उसके तीन साथी अहमदाबाद की मस्जिदों में जाते थे। वहाँ वे लोगों से कहते कि वे गाजा संघर्ष के शिकार हैं और जिंदा रहने के लिए मदद की जरूरत है। लोग हमदर्दी दिखाकर उन्हें पैसे दे देते। लेकिन सच्चाई यह थी कि यह पैसा न तो किसी पीड़ित तक पहुँचता था और न ही किसी राहत कार्य में लगता था। आरोपी इस रकम से सिर्फ आलीशान और ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे थे।

क्राइम ब्रांच ने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा हैं। वे वीज़ा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। यह भी जाँच की जा रही है कि वसूला गया पैसा किस मकसद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। यह केस राज्य और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जाँच के अधीन है।

सीरियाई नागरिक को हिरासत में लेकर ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। उसे देश से निष्कासित (डिपोर्ट) करने की प्रक्रिया चल रही है। आगे की जाँच जारी है।

 

 

 

 

 

AhmedabadarrestedGazaSyria