मानदरवाजा टेनामेंट के रिडवलपमेंट के लिए पांचवीं बार टेंडर जारी

वर्ष 2017 से अटका पड़ा है प्रोजेक्ट- 1312 फ्लैट धारक किराए के मकान में रहने को मजबूर

सूरत. रिडवलपमेंट योजना के तहत शामिल किए जाने के सात साल बाद भी मानदरवाजा टेनामेंट का पुनर्विकास कार्य अटका पड़ा है। फ्लैट धारकों के दबाव के बाद गुरुवार को महानगरपालिका ने पांचवीं बार इसके लिए टेंडर जारी किया है। ऐसे में इस बार टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ रिडवलपमेंट का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

शहर में कई जगह पर सालों पहले टेनामेंट का निर्माण किया गया था। पांच दशक से अधिक समय पुराने टेनामेंट जर्जर होने पर महानगरपालिका की ओर से पीपीपी के तहत इन टेनामेंट का रिडवलपमेंट करने का निर्णय किया गया। इस योजना के तहत वर्ष 2017 में मानदरवाजा स्थित टेनामेंट को भी शामिल किया गया। इसके लिए मनपा की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन लगातार तीन बार कोई भी एजेंसी ने इसके लिए रूचि नहीं दिखाई। जिससे रिडवलपमेंट का काम शुरू नहीं हो सका। इस बीच गत मानसून में जर्जर इमारतों को मनपा प्रशासन ने खाली करवा दिया और इन टेनामेंट का डिमोलिशन किया जा रहा है। उधर, चौथी बार की टेंडर प्रक्रिया में एक एजेंसी ने रूचि दिखाई, लेकिन यह सौदा मनपा के लिए आर्थिक नुकसान का होने से मनपा ने एजेंसी के टेंडर के प्रस्ताव को रद्द कर दिया। अब मनपा ने पांचवीं बार टेंडर जारी किया गया है, ऐसे में इस बार टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ काम शुरू होने की फ्लैट धारकों को उम्मीद है।