वड़ोदरा। 9 जुलाई 2025 । बड़ौदा और आनंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल दो आधार स्तंभों के बीच आज सुबह ढह गया। दुर्घटना प्रातः लगभग 7.30 से 7.45 के बीच की बताई जाती है । पुल के टूटने से दो ट्रक, एक बोलेरो , एक बाइक, पिक-अप वैन तथा एक तिपहिया ऑटो सहित पाँच वाहन नदी में गिर गये। देखते ही देखते स्थानीय लोग दौड़े चले आये और सामर्थ्यानुसार बचाव कार्य में जुट गये। नदी में गिरे ट्रक और वैन में फँसे लोगों को गोताखोरों की मदद से निकाला गया।
प्रशासन को खबर लगते ही फायर ब्रिगेड, ,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व नगर पालिका की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गयीं । बचाव कार्य अभी चालू है । पुल दुर्घटना में सरकारी आँकडों के अनुसार मृतकों संख्या 9 लेकिन कुछ अन्य सूत्रों के अनुसार यह संख्या 13 तक पहुँच गयी बताई जा रही है। 6 लोग बचा लिए गये हैं।
जब तक यह पुल पूरा तैयार नहीं होता, बड़ौदा का भुज और अंकलेश्वर से भी संपर्क टूटा रहेगा और सौराष्ट्र पहुँचने के लिए अहमदाबाद के माध्यम से लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा।
यह पुल 1985 में तैयार किया गया था । 40 साल पहले बनाया पुल कैसे गिर पड़ा यह तो जाँच के बाद ही मालूम होगा । अभी तो सारा अमला बचाव कार्य में व्यस्त है। सरकार का कहना है कि हम पुल की लगातार देख भाल कर रहे हैं । यह ज़ाहिर सी बात है कि पुल एक दिन में तो नहीं टूटा होगा ! बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने पहले भी पुल की ख़राब स्थिति और हादसे से पहले हिलने की भी शिकायत की थी लेकिन इस पर सम्बद्ध महकमों ने कोई ध्यान नहीं दिया। क्या पुल में पहले से ही दरारें आ रही थी ? यदि हाँ, तो प्रश्न यह उठता है इसकी उपेक्षा किसने की ? आखिर इतने लोगों की जीवन हानि के लिए कौन जिम्मेदार है ?
महिसागर नदी पर दूसरा पुल बनाने की 212 करोड़ की योजना को गुजरात सरकार ने 3 माह पूर्व ही स्वीकृति दी है, लेकिन यह कार्य शुरू होने से पूर्व ही स्थापित पुल टूट गया, जिसका 10 से 15 मी का स्लैब टूटकर गिर पड़ा । 23 आधार-स्तंभों पर खड़ा यह पुल लगभग 900 मीटर लंबा है ।
प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों 50-50 हजार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख तथा घायलों 50-50 हजार रुपयों की राहत राशि देने की घोषणा की है।