सूरत. विपक्ष की ओर से लगातार आरोप लगाया जाता है कि मनपा के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते, लेकिन ऐसा ही हाल सत्तापक्ष के पार्षदों का भी है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वराछा के वार्ड संख्या 15 के भाजपा पार्षद का वराछा जोन के कार्यपालक अभियंता के साथ कहा-सुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें कार्यपालक अभियंता पार्षद के सवालों का जवाब दिए बिना ही निकलते हुए देखने को मिल रहे हैं और पार्षद फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के मुताबिक, शुक्रवार सुबह भाजपा पार्षद धर्मेश भालाला वराछा जोन कार्यालय पर पहुंचे थे। यहां पर वे कार्यपालक अभियंता कमलेश वसावा के केबिन में पहुंचे और उनसे सवाल करने लगे कि इतने दिन से कहा गए थे, जनता के प्रश्नों का सुनवाई कौन करेगा, लेकिन कमलेश वसावा ने पार्षदों के सवालों का जवाब देने के बजाए साफ कह दिया कि वे उन्हें जवाब देने के लिए बाध्य नहीं है और ऐसा कह कर निकल लिए। इस बीच दोनों के बीच कहा-सुनी भी हुई। पार्षद धर्मेश भालाला ने बताया कि पार्किंग घोटाले के बाद से कार्यपालक अभियंता बिना मंजूरी के छुट्टियों पर चले गए थे और अब जब हाजिर हुए हैं तो सिर्फ आधे घंटे के लिए कार्यालय आते हैं और फिर चले जाते हैं। लोगों की ओर से शिकायत मिलने पर वे जोन कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन कार्यपालक अभियंता का बर्ताव उनके साथ ठीक नहीं था।