सचिन रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बनेगा पहला इंटरमीडिएट चार्जिंग स्टेशन

सूरत: महानगर पालिका ई-बसों के लिए एक नया प्रयोग करने जा रहा है। शहर में बढ़ती ई-बसों की संख्या को देखते हुए मनपा अब इंटरमीडिएट चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करने जा रहा है। इन स्टेशनों से न केवल ई-बसों को चार्ज करने में सुविधा होगी बल्कि मनपा को भी बड़ी मात्रा में धन की बचत होगी। मनपा ने शहर में डीजल बसों की जगह ई-बसें लगाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन लंबे रूटों पर चलने वाली ई-बसों को चार्जिंग के लिए अपने डिपो तक जाना पड़ता है, जिससे खाली दूरी तय करने में काफी ईंधन खर्च होता है। इस समस्या के समाधान के लिए मनपा ने इंटरमीडिएट चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करने का निर्णय लिया है।

सूरत महानगर पालिका सबसे पहले सचिन रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक इंटरमीडिएट चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करने जा रहा है। इस स्टेशन से सचिन और कामरेज के बीच चलने वाली ई-बसों को चार्ज किया जाएगा। इससे नगर निगम को प्रतिदिन 16500 रुपये और प्रति वर्ष 50 लाख रुपये की बचत होगी। सचिन रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बने इस स्टेशन के सफल होने पर नगर निगम वेसू, जहांगीरपुरा और पाल जैसे अन्य क्षेत्रों में भी इंटरमीडिएट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। सूरत महानगर पालिका द्वारा इंटरमीडिएट चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण से न केवल आर्थिक लाभ होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।