बारडोली : कामरेज तहसील के घला गांव में बुआ के लड़के से गर्भवती हुई युवती ने बच्ची को जन्म दिया। जिसे परिवार के तीन सदस्यों ने मिलकर जिंदा जमीन में गाड़ दिया। इस मामले में युवती के भाई ने पुलिस को जानकारी देते ही पुलिस ने नवजात का शव बाहर निकालकर जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार मूल भावनगर जिला की जेसर तहसील के शेवदीवदर गांव निवासी कनु काबा बारैया सूरत जिला की कामरेज तहसील के घला गांव में पिन्टू भाई की बाड़ी में परिवार के साथ रखकर खेती काम करते है। उसको संतान में दो बेटे जितु, जयवंत और एक बेटी वर्षा (20) है।
उसका बहनोई प्रताप गला गोहिल भी परिवार के साथ गांव की अशोकभाई की बाड़ी में पत्नी धनुबेन, पुत्र मुनेश और दो बेटियों के साथ रहता है। मुनेश की शादी हो चुकी है और वो दो संतान का पिता है।
मुनेश को इसके मामा की बेटी वर्षा से पिछले पांच साल से प्रेम संबंध था।
गत 26 मई को वर्षा को पेट में दर्द होने से उसे उसका भाई जयवंत और माता गजराबेन तड़केश्वर की अस्पताल में ले गए। जहां सोनोग्राफी करने पर पता चला कि उसके पेट में नौ माह का गर्भ है। तभी पूछताछ में वर्षा ने बताया कि उसका बुआ के लड़के मुनेश के साथ प्रेम सम्बंध है और यह बच्चा भी उसका ही है। रात 10 बजे वर्षा ने घर पर एक बच्ची को जन्म दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही बुआ धनु और मुनेश घर पर आये और वर्षा के पिता कनुभाई के साथ दोनों बच्ची को लेकर रात एक बजे चले गए। रात दो बजे जब वापस आये तो जयवंत ने बच्ची के बारे में पूछा तो घर के पास खाड़ी के किनारे गोचर की जमीन में गढड़ा खोद उसे गाड़ दिया होने की जानकारी दी।
चौंक गए जयवंत ने इस मामले में कामरेज पुलिस को जानकारी देते ही सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीएम की उपस्थिति में बच्ची का शव बाहर निकाला।
सूरत विभागीय डीवाईएसपी बीके वनार ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव को बाहर निकालकर उसका फोरेंसिक पीएम किया गया है। अगर और भी कोई आरोपी का नाम आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।