सूरत. शहर में खस्ताहाल सड़कों के साथ ही अतिक्रमण से जनता जहां परेशान है, वहीं जनता की इन समस्याओं को दूर कराने में विपक्ष ही नहीं सत्तापक्ष के पार्षद भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं। ऐसे में जनता के आक्रोश झेल रहे पार्षदों की मांग पर शुक्रवार को महापौर दक्षेश मावाणी और मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल की अध्यक्षता में मनपा मुख्यालय में पार्षदों के साथ संकलन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अतिक्रमण और अवैध निर्माण के साथ खस्ताहाल सड़कों की गूंज सुनाई दी। पार्षदों ने अधिकारियों के रवैए को लेकर शिकायतें की। अधिकतर पार्षदों की शिकायत थी कि उनके क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या है। अवैध निर्माण भी धड़ल्ले से हो रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत करने पर अधिकारी उनकी बातें अनसुनी कर देते हैं। इसके अलावा खस्ताहाल स़ड़कों को लेकर भी पार्षदों ने अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई।
– साइकिल ट्रेक छह महीने में धूल जाते हैं :- रश्मि साबू
संकलन बैठक में पार्षद रश्मि साबू ने साइकिल ट्रेक समेत अपने क्षेत्र के कई मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि मनपा की ओर से साइकिल ट्रेक चिन्हित करने के लिए अलग से सड़क पर रंग किया जाता है, लेकिन छह सात महीने में ही रंग गायब हो जाता है। इसलिए गुणवत्तायुक्त काम करने वाले ठेकेदार से काम करवाना चाहिए। इसके लिए भरथाणा तालाब के रिनोवेशन का कार्य भी जल्द पूरा करने व शकुन रेजिडेंसी के पास से अतिक्रमण डिपो भी स्थलांतर करने की उन्होंने मांग की। सुमन आवास लाभार्थियों द्वारा किराये पर दिए जाने की शिकायतों को लेकर उन्होंने आवासों का सर्वे करने की जरूरत बताई।