
वस्त्र मंत्रलय ने PLI योजना की अंतिम तिथि बढ़ायी।
वस्त्र मंत्रालय के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उद्योग से जुड़े लाभार्थियों की जबरदस्त और उत्साही प्रतिक्रिया को देखते हुए भारत सरकार ने वस्त्र क्षेत्र के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 30 सितम्बर से बढ़ा कर अब 31 दिसंबर, 2025 कर दिया गया है।
नयी दिल्ली, 3 अक्टूबर 2025 ! वस्त्र मंत्रालय के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उद्योग से जुड़े लाभार्थियों की जबरदस्त और उत्साही प्रतिक्रिया को देखते हुए भारत सरकार ने वस्त्र क्षेत्र के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 30 सितम्बर से बढ़ा कर अब 31 दिसंबर, 2025 कर दिया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन के लिए पोर्टल 31 दिसंबर, 2025 तक खुला रहेगा।
भारतीय वस्त्र उद्योग जगत की बढ़ती हुई औद्योगिक रुचि से उत्साहित होकर सरकार ने संभावित निवेशकों को योजना में भाग लेने और उससे लाभ उठा पाने के लिए यह अवसर प्रदान किया है। इस सन्दर्भ में मंत्रालय को बड़ी सँख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं । यह आमंत्रण मानव निर्मित फाइबर, कृत्रिम रेशा परिधान और फैब्रिक्स (MMF) तथा तकनीकी कपडा उत्पाद जैसे क्षेत्रों से संबंधित है।
उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के अंतर्गत भारत सरकार कंपनियों को घरेलू स्तर पर उत्पादों की बिक्री बढ़ाने पर वित्तीय प्रोत्साहन देती है ताकि भारत को एक विनिर्माण केंद्र बनाया जा सके। इस योजना से विनिर्माण बढ़ने पर आयात कम होगा, निर्यात में वृद्धि होगी तथा देश में रोजगार बढ़ेगा।