दूसरी पत्नी और प्रेमी के कटे सर ले कर हत्यारे का आत्मसमर्पण !

कल्लाकुरिची (तमिलनाडु),11 सितंबर 2025 ! कोलांजी नामक एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी लक्ष्मी और उसके प्रेमी थंगारासु का सिर काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आज सुबह कोलाँजी ने वेल्लोर जेल में आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटना तमिलनाडु के कल्लाकुरिची ज़िले में हुई।

कल्लाकुरिची ज़िले के मलैकट्टालम क्षेत्र का निवासी कोलांजी अपनी दूसरी पत्नी लक्ष्मी के साथ रह रहा था। जब उसे पता चला कि थंगारासु और लक्ष्मी का अवैध संबंध है, तो गुस्से में आकर उसने दोनों का गला रेतकर हत्या कर दी। उस ने दोनों की लाशें वहीं छोड़ दीं। आज, गुरुवार को उसके घर की छत पर यह वारदात हुई। हत्या के बाद उसने दोनों के सिर काटकर अपने साथ ले लिए और वेल्लोर जेल में आत्मसमर्पण कर दिया।

इस वारदात की सूचना मिलते ही वरांजराम पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ खून के तालाब में शव पड़े थे, और उन्हें अपने कब्जे में लेकर कल्लाकुरिची सरकारी मेडिकल अस्पताल भेज दिया।

IInd WifeKolanjTamilnaduThe killer