पहले दिन आठ हजार से ज्यादा लोगों का स्वागत कर राष्ट्रीय प्राणी उद्यान फिर से खुला !

नयी दिल्ली, 9 नवंबर 2025 ! नेशनल जूलॉजिकल पार्क (NZP), नयी दिल्ली शनिवार को आम जनता के लिए पुनः खोल दिया गया। पहले ही दिन आगंतुकों ने भारी उत्साह दिखाया। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 8,065 लोगों ने चिड़ियाघर का दौरा किया, जिनमें 12 स्कूलों के 954 छात्र भी शामिल थे।

पार्क प्रशासन ने आगंतुकों की सुविधा के लिए कई नयी सेवाएँ शुरू की हैं, जिनमें प्रमुख है ‘इंस्टा टिकट बुकिंग सर्विस’। यह सुविधा चिड़ियाघर की वेबसाइट पर उपलब्ध नियमित ऑनलाइन टिकट बुकिंग विकल्प के अतिरिक्त है। नयी सेवा के तहत प्रवेश द्वार पर लगाए गये क्यूआर कोड को स्कैन करके आगंतुक कुछ ही सेकंड में टिकट बुक कर सकते हैं। भुगतान प्रक्रिया भी तेज़ और सुविधाजनक है। आगंतुक UPI आधारित किसी भी एप जैसे PhonePe, Paytm, Google Pay, BHIM आदि का उपयोग कर सकते हैं, या फिर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। इस प्रणाली को इसलिए डिज़ाइन किया गया है ताकि सभी आगंतुकों को समय बचाने वाला, सुगम और बिना किसी परेशानी वाला प्रवेश अनुभव मिल सके। पहले ही दिन कई आगंतुकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया और नयी सेवा पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

यह उद्यान 30 अगस्त से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की तरफ से जारी एक आदेश में बताया गया था कि दिल्ली का जू अगले आदेश तक बंद रहेगा क्योंकि दो सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी।

 

 

Insta Ticket Booking ServiveNew DelhiNZPZooZoological Park