20 बच्चों की मौत की जिम्मेदार सिरप कंपनी का मालिक चेन्नई में गिरफ्तार !

मध्य प्रदेश में कोल्डरिफ कफ सिरप  पीने से हुई 20 बच्चों की मौतों के लिए जिम्मेदार मान कर मध्य प्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु स्थित उस दवा कंपनी के मालिक, जिसने वह सिरप बनाया था, एस. रंगनाथन को गिरफ्तार किया है ।

चेन्नई, 9 अक्टूबर 2025 !  मध्य प्रदेश में कोल्डरिफ कफ सिरप  पीने से हुई 20 बच्चों की मौतों के लिए जिम्मेदार मान कर मध्य प्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु स्थित उस दवा कंपनी के मालिक, जिसने वह सिरप बनाया था, एस. रंगनाथन को गिरफ्तार किया है । मध्य प्रदेश पुलिस ने यह गिरफ्तारी चेन्नई पुलिस के साथ मिल कर की।

छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि रंगनाथन को आज चेन्नई की अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उन्हें छिंदवाड़ा लाया जाएगा।

इस बीच, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने बुधवार को जानकारी दी कि कोल्डरिफ कफ सिरप पीने से अब तक मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि पाँच बच्चे अभी उपचाराधीन हैं। इन 20 बच्चों में से सत्तरह बच्चे छिंदवाड़ा, दो बैतूल और एक पांढुर्ना जिले के थे।

शुक्ला ने पत्रकारोंको बताया, ” राज्य सरकार इस मामले में काफी सख्त है। छिंदवाड़ा से पुलिस टीमें चेन्नई और कांचीपुरम पहुँच चुकी हैं ताकि कोल्डरिफ (Coldrif) दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया जा सके, और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है ।”

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले में कथित तौर पर खाँसी की दवाई (कफ सिरप) के सेवन से बच्चों की मौत के मामले में एक डॉक्टर, डॉ. प्रवीण सोनी को जेल भेजा गया है।  डॉ. सोनी छिंदवाड़ा जिले के परासिया स्थित सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ (बाल रोग विशेषज्ञ) हैं। उन्हें हाल ही में निलंबित किया गया था और बाद में कानूनी कार्रवाई के तहत सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रतिनिधियों और डॉक्टरों के एक समूह सरकारी डॉक्टर डॉ. प्रवीण सोनी की रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार, 7 अक्टूबर को छिंदवाड़ा जिले में प्रदर्शन किया था।