पुलिस ने दो घंटों में हत्यारों को धर दबोचा !

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर 2025 ! एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने गुरुवार को 23 वर्षीय कैब चालक नितेश खत्री की हत्या के मामले को अपराध दर्ज होने के केवल दो घंटे के भीतर सुलझा लिया।

किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, दोनों की उम्र 23 वर्ष है। उनकी पहचान मोहित मेहलावत उर्फ मन्नू (निवासी किशनगढ़) और लकी उर्फ तन्नू (निवासी महरौली) के रूप में हुई है।

सोमवार सुबह, पुलिस को तब सूचना मिली जब एक सुबह टहलने वाले व्यक्ति ने किशनगढ़ स्थित मछली पार्क में नितेश खत्री का शव पड़ा हुआ देखा। मृतक खून के तालाब में पड़ा था और उसके पेट व कान के पास कई बार चाकू से वार किए गये थे।

जाँच तुरंत शुरू की गयी। पुलिस ने पीड़ित का मोबाइल फोन चेहरे की पहचान (फेशियल रिकग्निशन) तकनीक की मदद से अनलॉक किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और स्थानीय सूत्रों की मदद से टीम ने संदिग्धों का पता लगा लिया।

लगातार पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल की। उन्होंने इसका कारण व्यक्तिगत दुश्मनी और पुराने झगड़े का बदला बताया। पुलिस के अनुसार, दोनों ने पहले से हत्या की योजना बनाई थी और नितेश को पार्क में बुलाने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया था, जहाँ उन्होंने उस पर कई बार चाकू से वार किया।

पुलिस के मुताबिक, मोहित मेहलावत उर्फ मन्नू का हिंसक अपराधों का इतिहास रहा है और किशनगढ़ थाने में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के दो मामले पहले से दर्ज हैं। उसका साथी लकी उर्फ तन्नू कथित तौर पर नशे का आदी है।

पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए खून से सने दो चाकू और आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं।

2 Youth KillersCab DriverKishangarh Police StationMurderedNew Delhi