सूरत. सूरत पुलिस की कर्मनिष्ठा और सेवा भावना को समर्पित ‘कर्म भूषण अवॉर्ड 2025’ का भव्य आयोजन रविवार को संजीव कुमार ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। अपमृत्यु निवारण सहाय (A.N.I.S.) संस्था द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित इस वार्षिक सम्मान समारोह में शहर की वर्दी में छिपे उन सच्चे नायकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बच्चों, महिलाओं और परिवारों की सुरक्षा में असाधारण भूमिका निभाई है। ऑडिटोरियम पुलिस कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों की तालियों से देर तक गूंजता रहा।
समारोह की मुख्य अतिथि वेटरन एयर मार्शल पद्मावती बंदोपाध्याय (PVSM, AVSM, VSM, पद्मश्री) ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि
पुलिस का कर्तव्यबोध और मानवता समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। वर्दी सिर्फ शक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि सेवा और संवेदनशीलता का भी परिचय है।
उन्होंने सूरत पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शहर की कानून व्यवस्था पूरे राज्य में एक उदाहरण बन चुकी है।
कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल, गुजरात के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी, सूरत के महापौर श्री दाक्षेश मावाणी, पद्मश्री यज़्दी करंजिया, और सूरत पुलिस आयुक्त श्री अनुपमसिंह गहलौत (IPS) उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों ने सम्मानित पुलिसकर्मियों को उनके साहस, संवेदनशीलता और समर्पण के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारी समाज की रीढ़ हैं।
समारोह की सफलता के पीछे A.N.I.S. की अध्यक्ष श्रीमती गीता श्रॉफ, कोषाध्यक्ष श्री कमलेश जोशी, और युवा टीम लीडर सुश्री नियति विज का विशेष योगदान रहा। उनके नेतृत्व में कार्यक्रम अनुशासित, संवेदनशील और प्रेरणादायी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में गीता श्रॉफ ने कहा कि यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि उन पुलिस कर्मियों के प्रति समाज की कृतज्ञता का संदेश है जो निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं।
इस वर्ष का आयोजन एक बार फिर यह संदेश देकर सम्पन्न हुआ कि “कर्म ही असली भूषण है, और वर्दी उसका गौरव।”