सूरत. सूरत जिले की ओलपाड तहसील में डिप्टी तहसीदार के पद पद सेवारत महिला ने सोमवार को अपने रांदेर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके से सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति भी डिप्टी तहसीदार है और दोनों एक ही विभाग में सेवारत थे। हालांकि आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक डिप्टी तहसीदार का नाम हिनिशा पटेल था। वह सूरत जिले की ओलपाड तहसील में डिप्टी तहसीदार थी। उसके पति भी यहीं पर राजस्व विभाग में डिप्टी तहसीदार है। सोमवार सुबह हिनिशा अपने रांदेर स्थित घर में फंदे से लटकी हुई मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।