कपड़ा बाजार में पलायन करने में माहिर प्रवीण जेठा नाम के व्यापारी को सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
प्रवीण ने अपने छोटे भाई दिनेश पटेल और अन्य कई लोगों के साथ मिलकर व्यापारियों को धोखा दिया था।अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में भी उसके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार घोड़दोड रोड पर संत तुकाराम सोसायटी में रहने वाले और उधना मगदल्ला रोड पर कारखाना चलाने वाले बारडोली वाला ने बीते साल मार्च महीने में खटोडरा में शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने बताया था कि साल 2021 में दिनेश जेठा पटेल, भरत जेठा पटेल, प्रवीण जेठा के साथ उनका परिचय एक दलाल के माध्यम से हुआ था।दिनेश पटेल और प्रवीण पटेल कडोदरा में श्याम फैशन और चित्रकूट के नाम से कारोबार था।इन दोनों ने दावा किया कि इनका बहुत बड़ा कारोबार है भरोसा जीतने के बाद उन्होंने बारडोलीवाला से बड़े पैमाने पर कपड़ा खरीदा और पैसे नहीं चुकाया साथ ही दुकान बंद करके पलायन कर गए।
खटोडरा पुलिस ने दिनेश जेठा पटेल प्रवीण जेठा पटेल और अन्य लोगों के खिलाफ सवा दो करोड़ का मामला दर्ज किया था।इस मामले में पुलिस ने दिनेश जी जेठा पटेल को गिरफ्तार कर लिया था जबकि प्रवीण फरार था।इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली थी कि प्रवीण पटेल अहमदाबाद में है पुलिस ने उसे अहमदाबाद इसनपुर से गिरफ्तार कर लिया।
प्रवीण किराए के मकान पर रहता था इन दोनों ने अहमदाबाद के व्यापारी जितेंद्र से भी चाणक्य इंटरनेशनल के नाम से माल खरीद कर चपत लगाई थी।बताया जा रहा है कि दिनेश जेठालाल कसूर है के नाम से मशहूर है दूसरों के नाम का आधार कार्ड लेते हैं और नकली फार्म खोल लेते हैं।इस मामले में एक कपड़ा दलाल भरत टालिया ने बीते साल कोर्ट के चौथे मंजिल से कूदकर जान दे दी थी।