सूरत रेलवे स्टेशन के पास युवक हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा, तीन घंटे ट्रेनों को रोककर किया रेस्क्यू

सूरत। आधी रात को सूरत रेलवे स्टेशन के पास एक युवक हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ जाने से रेल प्रशासन और दमकल विभाग को दौड़ लगानी पड़ी। करीब तीन घंटे तक ट्रेनों को रोककर दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

दमकल विभाग के मुताबिक रात दो बजे कंट्रोल विभाग को सूरत रेलवे स्टेशन से सहारा दरवाजे के बीच हाई टेंशन लाइन के खंभे पर एक युवक के चढ़ने की जानकारी मिली। उसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। युवक अर्ध नग्न अवस्था में खंभे पर यहां से वहां दौड़ रहा था। दमकल कर्मियों ने ट्रेनों की आवाजाही रोक दी और हाई टेंशन लाइन बंद कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब तीन घंटे तक ट्रेनों को रोक कर युवक को नीचे उतार लिया गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि युवक की उम्र 35 वर्ष है। वह महाराष्ट्र के जलगांव से ट्रेन में सूरत आया था। उसे आरएफपी के हवाले किया गया है।

high tension lineJalgaonMaharashtraRescue operationRFPsuratSurat railway station