शहर में 2900 किमी रोड नेटवर्क , सीसी रोड बनाने डिजाइन कंसल्टेंट की होगी नियुक्ति
एक और शहर करोड़ों रुपए के खर्च से बनी सड़कें खस्ताहाल हो गई और मरम्मत के नाम पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं
सूरत. एक और शहर करोड़ों रुपए के खर्च से बनी सड़कें खस्ताहाल हो गई और मरम्मत के नाम पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस बीच अब मनपा प्रशासन ने सीसी रोड बनाने के लिए डिजाइन कंसल्टेंट नियुक्त करने का निर्णय किया है। जबकि मनपा के पास इंजीनियरों की फौज है। ऐसे में मनपा प्रशासन की नीति पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन 45 मीटर सीमेंट कंक्रीट सड़क के लिए डिजाइन कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए तैयारी कर रहा है। एजेंसी द्वारा तैयार किए जाने वाले डिजाइन को मंजूरी देने के बाद सड़क निर्माण की लागत का आकलन कर निविदा प्रकाशित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
महानगर पालिका के पास इंजीनियरों की पूरी फौज है। सड़क विकास विभाग द्वारा सड़क पर यातायात भार को जानकर डामर सड़क या सीसी सड़क तैयार की जाती है। आने वाले दिनों में 45 मीटर या इससे बड़ी सीमेंट कंक्रीट सड़क बनाने के लिए थर्ड पाटी के पास डिजाइन तैयार किया जाएगा। डिज़ाइन सलाहकार के निर्देशानुसार सड़क निविदाएं जारी की जाएंगी। शहर के भेस्तान क्षेत्र में 45 मीटर टीपी रोड को सीमेंट कंक्रीट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। भाग्योदय विद्यालय से शुरुआत कर एफपी नं. 31 तक एवं टीपी 47 में सीसी रोड निर्माण हेतु सार्वजनिक बांधकाम समिति में खर्च का अंदाज पेश किया गया। 18.90 लाख रुपये की लागत से सड़क का डिजाइन तैयार करने के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। प्रशासन द्वारा शहर में 2900 किमी का सड़क नेटवर्क तैयार किया गया है।
– 15 फीसदी सीसी सड़कें तैयार हो गईं
इस नेटवर्क का 75 प्रतिशत हिस्सा डामर सड़क का है। इसलिए 15 प्रतिशत सीसी सड़कें तैयार हो चुकी हैं। प्रशासन धीरे-धीरे सीसी सड़कों की संख्या बढ़ा रहा है। ऐसे में अगर छोटी-बड़ी हर सीसी सड़क के लिए डिजाइन कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा तो यह अतिरिक्त बोझ सरकारी खजाने पर आएगा।