सूरत में मानसून इफेक्ट : तेज हवा के कारण 24 घंटे में 26 पेड़ गिरे

शहर में चार दिनों से सक्रिय बारिश के दौर के बीच तेज हवा के कारण पेड़ धराशाई होने की घटनाएं भी लगातार समाने आ रही है

सूरत। शहर में चार दिनों से सक्रिय बारिश के दौर के बीच तेज हवा के कारण पेड़ धराशाई होने की घटनाएं भी लगातार समाने आ रही है। बीते 24 घंटे में ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 26 से अधिक पेड़ गिरने की घटनाएं हुई है। सभी जगह दमकलकर्मियों ने पहुंचकर पेड़ों को हटा कर सड़कें खुली की है।

दमकल विभाग के मुताबिक सूरत समेत दक्षिण गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट है। हालांकि मंगलवार सुबह से बादलों ने विराम लिया है, लेकिन इस दौरान तेज हवा चल रही है और बीच बीच में बारिश भी हो रही है। तेज हवा के कारण पेड़ धराशाई होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। बीते चौबीस घंटे में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 26 पेड़ धराशाई होने की सूचना दमकल विभाग को मिली है। सभी जगह दमकल कर्मियों ने पहुंचकर पेड़ों को हटाया है। राहत की बात यह रही की किसी भी जगह से जनहानि की कोई खबर नहीं आई है।