दिल्ली हाई कोर्ट में बम की सूचना मिलने से हड़कंप !

नयी दिल्ली, 12 सितम्बर 2025 ! दिल्ली हाई कोर्ट में आज, शुक्रवार सुबह एक  ई-मेल द्वारा बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। इस धमकी ने अदालत परिसर में दहशत और कार्यवाही में बाधा पैदा कर दी। धमकी भरे ईमेल के बाद न्यायाधीशों ने सुनवाई स्थगित कर दी, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने न्यायाधीशों को उच्च न्यायालय से बाहर निकाला।

जैसे ही यह खबर फैली, हाईकोर्ट की सभी पीठें तुरंत उठ गयीं और वकीलों, वादकारियों और कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल दिया गया। अचानक हुई निकासी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग डर के मारे कोर्ट परिसर से बाहर भागने लगे।

बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुँच गया है और जाँच कर रहा है, साथ ही पुलिस भी ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गयी है।

अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। अधिकारियों ने पुष्टि की कि धमकी भरे ईमेल की उत्पत्ति का पता लगाने और इसके पीछे कौन है, यह पहिचानने के लिए जाँच की जारी है।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज को आज सुबह 10:41 बजे एक  ई-मेल मिला कि आज दोपहर दो बजे तक दिल्ली हाई कोर्ट में के अंदर बम विस्फोट होगा। ई-मेल में पाकिस्तान और तमिलनाडु का भी जिक्र किया गया है।

इस की सूचना प्राप्त होने के बाद न्यायाधीशों ने तत्काल सुनवाई को स्थगित कर दिया। प्रशासन हरकत में आया और सुरक्षा बलों, जिनमें दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते शामिल थे, ने तुरंत इलाके को घेर लिया। एहतियात के तौर पर दमकल की गाड़ियाँ और एंबुलेंस भी मौके पर तैनात की गयीं और स्निफर डॉग्स के साथ टीमें अदालत परिसर की गहन तलाशी में जुट गयीं। न्यायाधीशों, वकीलों और कर्मचारियों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में कोर्ट और वकीलों के सभी चैंबर को खाली करा दिए गये।

पुलिस भी ई-मेल भेजने वाले शख्स की तलाश में जुट गयी है। दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर मौजूद वकीलों और लोगों में टेंशन का माहौल है। वकीलों ने पूरे मामले की जाँच की माँग की है।

दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सचिन पुरी ने कहा: “हम सुरक्षा कर्मियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और एहतियातन सभी वकीलों से अदालत परिसर खाली करने को कहा गया है।”

एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि एक धमकी भरा मेल आया है जिसमें कहा गया है कि व्यक्ति ISIS से है। ईमेल की सामग्री स्पष्ट नहीं है।”

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को पुष्टि की कि हाईकोर्ट को बम धमकी संबंधी चेतावनी किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने ईमेल के जरिये दी है। धमकी वाले ईमेल में दिल्ली हाईकोर्ट का उल्लेख है और इसे अदालत के स्टाफ को संबोधित किया गया है।

 

 

 

BombDelhi HCE MailThreat