26 को कतारगाम, वराछा-ए, लिंबायत और सेंट्रल जोन में नहीं होगी जलापूर्ति

राछा में खाड़ी ब्रिज के कारण शिफ्ट की गई पाइपलाइन को जोड़ने के कार्य के चलते निर्णय – 27 को भी कम दबाव से मिलेगा पानी

सूरत. वराछा क्षेत्र में खाड़ी ब्रिज के कारण शिफ्ट की गई पाइपलाइन को जोड़ने का कार्य किया जाना है, जिसके चलते 26 दिसम्बर को शहर के वराछा-ए, कतारगाम, लिंबायत और सेंट्रल जोन के कई क्षेत्रों को पानी नहीं मिलेगा। वहीं, 27 दिसम्बर को भी कम दबाव से पानी मिलने की संभावना है।

महानगरपालिका के हाइड्रोलिक विभाग के मुताबिक, वराछा में गोसाई चौक के पास मनपा की ओर से खाड़ी ब्रिज का निर्माण किया गया है। ब्रिज को जो़डनेवाले मार्ग के निर्माण के लिए यहां से गुजरने वाली 1524 मिमी व्यास की पाइपलाइन को शिफ्ट किया गया था। अब 26 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक इस लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाना है,जिसके चलते वराछा-ए जोन, कतारगाम जोन, लिंबायत जोन और सेंट्रल जोन के कई क्षेत्रों के लिए जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। 27 दिसम्बर को भी कम दबाव से पानी मिलने की संभावना रहेगी।

इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी जलापूर्ति :-

– वराछा-ए जोन – रेलवे स्टेशन, सुमुल डेयरी रोड़, अश्विनीकुमार, फुलपाड़ा, लंबे हनुमान रोड, उमरवाडा , नाना वराछा, करंज, कापोद्रा, सीताराम सोसायटी और आईमाता रोड व आसपास के क्षेत्र।
– सेंट्रल जोन :- रेलवे स्टेशन, दिल्ली गेट से चौक बाजार, राजमार्ग से उत्तर दिशा की ओर महिधरपुरा, रामपुरा, हरिपुरा, सैयदपुरा, धास्तीपुरा, शाहपोर-नाणावट और आसपास का क्षेत्र।

– कतारगाम जोन – कतारगाम दरवाजा, सुमुल डेयरी रोड, अलकापुरी, गोतालावाडी, कतारगाम बालाश्रम और आसपास का क्षेत्र ।
– लिंबायत जोन – टीपी स्कीम नंबर 40 (लिंबायत-डिंडोली) के लिंबायत, नीलगिरी सर्कल के आसपास की क्षेत्र, टीपी स्कीम नंबर 41( डिंडोली) में नवागाम में शामिल सभी सोसायटियां और क्षेत्र।