दोस्त को अपना मोबाइल फोन देने से पहले सो बार सोचो, नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है ऐसा

सहकर्मी ने पासवर्ड चुरा कर लगाई 2.19 लाख की चपत

सूरत: उधना की एक कंपनी में काम करने वाले युवक के नेट बैकिंग और एटीएम कार्ड का पास पासवर्ड सहकर्मी ने चुरा लिया और 2.19 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। युवक की शिकायत पर उधना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि डिंडोली श्री हरि नगर निवासी राहुल धनराज कुंभार ने सहकर्मी जनक सुरेश वाढेर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। राहुल ने बताया है कि वह उधना उद्योनगर रोड नंबर 6 पर साड़ी के गोदाम में नौकरी करता है। आरोपी जनक भी उसके साथ नौकरी करता था। सहकर्मी होने से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी थी, जिससे कई बार जनक राहुल का मोबाइल फोन ले जाता था। इस दौरान उसने राहुल का नेट बैकिंग, ई-वॉलेट और क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड चुरा लिया। बाद में धीरे-धीरे कर उसने राहुल के बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और पे-टीएम वॉलेट तथा लोन एप्लिकेशन से लोन लेकर कुल 2.19 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और फरार हो गया। राहुल को जब पता चला तो उसने उधना थाने में जनक वाढेर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।