स्मार्ट सिटी सूरत का यह है हाल, अठवा गेट के पास सड़क धंसी

सूरत। स्मार्ट सिटी सूरत की सड़कों की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं। शनिवार को अठवा गेट के पास सड़क धंस गई, जिससे मुख्य मार्ग पर ही बड़ा गड्ढा बन गया। इस घटना की वजह से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है।

महानगर पालिका की ओर से शहर में सड़कों के नेटवर्क पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन मानसून के दौरान जिस तरह से सड़कें खस्ताहाल हो जाती है उससे भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं। इस दौरान शनिवार को शहर के अठवा गेट के पास सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा बन गया। मुख्य मार्ग पर ही बने गड्ढे से मनपा अधिकारी दौड़ते हो गए। गड्ढे को बैरिकेड कर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। गड्ढे के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है।

Athwa GateGujaratsmart city suratsurat