
RDX से उड़ाने की धमकी से हड़कंप: सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट छावनी में तब्दील, आधी रात आया ई-मेल
सूरत। सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने से देर रात शहर में सनसनी फैल गई। रात करीब 2 बजे कोर्ट के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर अंग्रेजी भाषा में भेजे गए धमकी भरे मेल में कोर्ट भवन को विस्फोट से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। जब सुबह कोर्ट कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे और मेल देखा, तो इसकी गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया।
कोर्ट परिसर में नो एंट्री, हर कोना खंगाला
धमकी की सूचना मिलते ही प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज को अवगत कराया गया। जज के निर्देश पर बिना समय गंवाए पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया। स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और फास्ट ट्रैक कोर्ट की इमारतों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की ताकि किसी भी अनहोनी की आशंका को टाला जा सके।
जांच पूरी होने तक सख्त निर्देश.
जांच के दौरान सुरक्षा कारणों से कोर्ट स्टाफ और वकीलों को तत्काल परिसर से बाहर भेज दिया गया। स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जांच पूरी होने तक किसी भी व्यक्ति को कोर्ट के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सरकारी वकील नयन सुखडवाला ने बताया कि मेल सुबह देखते ही तुरंत प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज को सूचना दी गई थी और उनके निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल बम स्क्वॉड और अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हैं।
