अगासी शाखा में तीन माह का वित्तीय समावेशन सैचुरेशन अभियान सफलतापूर्वक संपन्न

भारत सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा प्रायोजित अभियान में श्री अखिलेश कुमार (महाप्रबंधक एवं जोनल हेड, गांधीनगर जोन) और श्री बिपिन कुमार (उप क्षेत्रीय प्रमुख, आरओ सूरत) की विशेष उपस्थिति

अगासी, दिनांक 25 जुलाई 2025 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अगासी शाखा में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा प्रायोजित तीन माह के वित्तीय समावेशन सैचुरेशन अभियान का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन बैंक के महाप्रबंधक एवं गांधीनगर जोन के जोनल हेड श्री अखिलेश कुमार और आरओ सूरत के उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री बिपिन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक तक बैंकिंग सुविधाएं पहुँचाना और उन्हें वित्तीय मुख्यधारा से जोड़ना था।

श्री अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वित्तीय समावेशन सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है और यूनियन बैंक इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने अगासी शाखा की टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने का आह्वान किया।

श्री बिपिन कुमार ने भी अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं और बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस आयोजन में शाखा प्रमुखों — वाघलधरा, धरमपुर, चिखली और बिलीमोरा — की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में किए गए प्रयासों की जानकारी साझा की।

अभियान के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं के अंतर्गत कई लोगों ने लाभ प्राप्त किया।

यह सैचुरेशन अभियान अगासी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध।