लिंबायत जोन में रात को झमाझम, तीन इंच बारिश से पानी – पानी
सूरत। शहर में जारी मानसून के दौर के दौरान बुधवार रात लिंबायत जोन में बादल जमकर बरसे तीन इंच बारिश से क्षेत्र पानी पानी हो गया। कई जगह पर दो से तीन फीट पानी भरा गया। हालांकि रात का समय होने के कारण लोगों को अधिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान आंजना क्षेत्र में पुलिस की एक वैन पानी में फंस गई, जिसे दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
शहर में मानसून का दूसरा राउंड चल रहा है। पहले राउंड के बाद दूसरे राउंड में भी मेघ जमकर बरस रहे हैं। शहर ने चार दिनों से मानसूनी माहौल बना हुआ हुआ। कभी हल्की तो कभी भारी बारिश हो रही है। इस बीच बुधवार रात शहर के लिंबायत जोन में मूसलाधार बारिश हुई। महज चार घंटे में तीन इंच बारिश से पानी पानी हो गया। सड़कें तालाब बन गई तो निचले इलाकों में दो से तीन फीट पानी भर गया। इस दौरान आंजना क्षेत्र में सड़क पर भरे पानी के बीच पुलिस की एक वैन बंद हो गई। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर वैन को बाहर निकाला। शहर के अन्य जोन क्षेत्रों में भी रात के दौरान आधा इंच बारिश दर्ज की गई।