मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के खिलाफ टावर रोड के व्यापारियों का विरो

सूरत। शहर में तीन सालों से जारी मेट्रो रेल परियोजना के कार्य से कई व्यापारी और दुकानदारों के धंधे चौपट हो गए है। ऐसे में गुरुवार को शहर के टावर रोड के व्यापारियों ने बैनर और पोस्टरों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

व्यापारियों ने कहा था मेट्रो प्रोजेक्ट का काम दो साल में पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन तीन साल बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है। आगमी दिनों में दीपावली है और अभी बाजारों में खरीद शुरू होगी, लेकिन टावर रोड के व्यापारियों को इस बार भी नुकसान उठाना पड़ेगा। व्यापारियों ने मेट्रो रेल का काम जल्द पूरा करने के साथ ही उन्हें हुए नुकसान का मुआवजा चुकाने की मांग की।

demand for compensationmetro rail projectsuratThe traders are hopeful that the Metro Rail work will be completed soon.