जोधपुर में ट्रेलर-ट्रक और टेम्पो में टक्कर : तीन मरे ,चौदह घायल !

शनिवार को जोधपुर के NH-125 पर खारी बेरी गांव के पास एक ट्रेलर ट्रक और भक्तों से भरी एक टेम्पो में टक्कर हो गयी । इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी , जबकि 14 अन्य घायल हुए हैं।

जोधपुर, 16 नवंबर 2025 !  जोधपुर जिले के बालेसर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने कई परिवारों को शोक में डुबो दिया। एनएच-125 पर खारी बेरी गाँव के निकट मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेंपो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी। यह टेंपो ट्रैवलर गुजरात से रामदेवरा बाबा के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था। टेंपो में कुल 15-20 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें महिलाएँ और बुजुगर भी शामिल थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर पलट गया, जबकि टेंपो के परखचे उड़ गये। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों की पहचान गुजरात निवासी रमेशभाई (52), लक्ष्मीबाई (48) और छोटूभाई (35) के रूप में हुई है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस सड़क हादसे में ‘ANI’ के अनुसार 5 एवं ‘लोकमत’ के अनुसार 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े पाँच बजे की है, जब गुजरात के अहमदाबाद जिले के भक्त रामदेवरा मंदिर के वार्षिक मेले में दर्शन के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिससे सामने आ रहे टेंपो से जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया, जबकि टेंपो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। प्रभारी भाटी ने बताया, “तेज गति और अंधेरा हादसे के मुख्य कारण लग रहे हैं। चालक की मेडिकल जाँच करायी जा रही है।” फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेज दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-125 पर यातायात सुचारू रखने के लिए डायवर्जन लागू किया।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि तीन मृतकों को अस्पताल लाया गया, जबकि 14 घायलों का उपचार जारी है।  घायलों में से एक व्यक्ति को गंभीर पेट में चोट आयी है, एक अन्य को सीने में चोट लगी है, एक को सिर में चोट है, जबकि बाकी घायलों की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है जिन पर डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. विकास कुमार ने कहा, ” लगभग सुबह 7 बजे हमें जानकारी मिली कि एक टेम्पो और एक ट्रक की टक्कर हो गयी, जिससे आग लग गयी । कुल 17 मरीज हमारे पास पहुँचे, इनमें 3 को मृत अवस्था में लाया गया, जबकि 14 घायलों का उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर है, एक को पेट में चोट है, एक को सीने में चोट है और एक को सिर में चोट है, जबकि बाकी मरीज सामान्य स्थिति में हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों ने उन्हें फोन कर स्थिति की जानकारी दी। “हमें गजेंद्र सिंह शेखावत के कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय और अन्य जगहों से फोन आये, जिनकी मदद से हम जल्दी घटना स्थल पर पहुँच सके… इसके बाद कोई अतिरिक्त हताहत नहीं हुआ,” उन्होंने कहा।