
ट्रॉफी चोर नक़वी की ए.सी.सी. की बैठक में मलामत !
दुबई में एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC ) की अहम बैठक में भारत व पकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मैच की ट्रॉफी विवाद ने नया मोड़ ले लिया, जब बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से माफी माँगी और माना कि जो कुछ हुआ वह उचित नहीं था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एशिया कप ट्रॉफी और मेडल देने से साफ इनकार कर दिया।
दुबई (UAE), 01 अक्टूबर 2025 ! दुबई में एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC ) की अहम बैठक में भारत व पकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मैच की ट्रॉफी विवाद ने नया मोड़ ले लिया, जब बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से माफी माँगी और माना कि जो कुछ हुआ वह उचित नहीं था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एशिया कप ट्रॉफी और मेडल देने से साफ इनकार कर दिया।
बी.सी.सी.आई. का प्रतिनिधित्व कर रहे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बैठक में नक़वी से सीधे सवाल किया। उन्होंने कहा विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं दी गयी ? यह ए.सी.सी. की ट्रॉफी है, किसी एक व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं। इसे औपचारिक तरीके से विजेता टीम को सौंपा जाना चाहिए था।
बैठक के दौरान इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच कड़ी बहस हुई और सूत्र के मुताबिक माहौल बहुत गर्म रहा। नकवी ने बी.सी.सी.आई. से कहा कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को दुबई जाकर ट्रॉफी लेने की जरूरत है। राजीव शुक्ल ने इससे इंकार कर दिया और कहा कि उन्होंने उस समय ट्रॉफी नहीं ली तो क्या आप समझते हैं कि वह अब ट्रॉफी लेंगे।
राजीव शुक्ला ने इस मसले को तुरंत सुलझाने की जरूरत बतायी और ए.सी.सी. से कहा कि इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाये। राजीव शुक्ला ने बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख और ए.सी.सी. के अध्यक्ष मोहसिन से तीखे सवाल पूछे।
बैठक के दौरान मोहसिन नक़वी ने सफाई देते हुए कहा मैं तो वहाँ बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा हुआ था। ACC को लिखित में कोई सूचना नहीं दी गयी थी कि भारतीय टीम मुझसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी। हालाँकि जब भारतीय प्रतिनिधियों ने सख्त सवाल उठाये तो नक़वी ने जवाब दिया कि इस मुद्दे पर चर्चा किसी और मंच पर होगी, यहाँ नहीं।
ज्ञातव्य है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया था। भारतीय खिलाडी चाहते थे कि ट्रॉफी अमीरात क्रिकेट बोर्ड ईसीबी के वाइस चेयरमैन से दिलवाई जाए। लेकिन नक़वी ने इसे मानने से मना कर दिया।
यह विवाद उस समय खड़ा हुआ जब एशिया कप के फाइनल में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद ट्रॉफी समारोह में असामान्य घटनाक्रम देखने को मिला। मैच जीतने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी लगभग 1 घंटे तक इंतजार करते रहे लेकिन नक़वी विजेता भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने के बजाय उसे अपने साथ लेकर होटल में चले गये। इसके बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया और टीम ड्रेसिंग रूम में वापस लौट आयी।
इसके चलते यह घटना क्रिकेट जगत में काफी चर्चा का विषय बनी। विजेता भारतीय टीम अब वापस स्वदेश लौट चुकी है। सूत्रों ने बताया कि एसीसी के भीतर भी इस मसले को लेकर थे और बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की।
उधर एक और समाचार पाकिस्तान से है। पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज शाहिद अफरीदी ने मोहसिन नकवी को चेताया कि पीसीबी या पॉलिटिक्स में कोई एक चुनो! दो नावों की सवारी करना पाकिस्तान के क्रिकेट को बर्बाद कर देगा। अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को खुला संदेश दिया है कि उन्हें या तो पीसीबी का कार्यभार सँभालना चाहिए या फिर पाकिस्तान के गृह मंत्रालय का। क्योंकि ‘मैन इन ग्रीन’ यानि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूरा ध्यान और समय देने की आवश्यकता है। अफरीदी ने कहा यह दोनों बहुत महत्वपूर्ण पद है और दोनों ही बड़ी जिम्मेदारी के काम हैं। पाकिस्तान क्रिकेट को विशेष ध्यान और समय चाहिए। हम पूरी तरह से सलाहकारों पर भरोसा नहीं कर सकते। वर्तमान सलाहकार उन्हें कहीं नहीं ले जा रहे हैं और नक़वी खुद यह मानते हैं कि उन्हें क्रिकेट की पूरी जानकारी नहीं है। उन्हें ऐसे सक्षम और अनुभवी सलाहकार नियुक्त करने होंगे जो खेल को जो खेल को अच्छी तरह से जानते हों।
समाचार लिखते लिखते खबर मिली है कि ACC के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने एशिया कप ट्रॉफी अक्स के दफ्तर में जमा करा दी है। NDTV ने सूत्रों के हवाले सी खबर दी है कि BCCI ने नक़वी को चेतावनी दी थी कि अगर शीघ्र ही उन्होंने ट्रॉफी नहीं लौटाई, तो महाभियोग लगा कर उन्हें पद से हटाया जा सकता है।