तुर्की फिर दहला भूकंप से !

अंकारा (तुर्किये) , 28 अक्टूबर 2025 ! टर्की की आपदा और आपात प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के हवाले से अनादोलु एजेंसी ने खबर दी है कि पश्चिमी तुर्की के बालेकेसिर प्रांत के सिंदिरगी जिले में सोमवार रात 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। AFAD के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10:48 बजे (1948 GMT)  बालेकेसिर प्रांत में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र लगभग 5.99 किलोमीटर (3.72 मील) की गहराई पर था। भूकंप के बाद आसपास के कई प्रांतों — इस्तांबुल, इज़मिर और बुरसा तक झटके महसूस किए गये। स्थानीय प्रशासन के अनुसार कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं और 3 इमारतों के क्षतिग्रस्त/ढहने की पुष्टि हुई है।

राहत एवं बचाव दल प्रभावित इलाकों में भेजे गये हैं और नुकसान का आकलन जारी है। अभी तक किसी मौत की सूचना नहीं मिली है। विशेषज्ञों का कहना है कि उथली गहराई के कारण इस क्षेत्र में आने वाले आफ्टरशॉक्स से जोखिम बना रह सकता है। नागरिकों को क्षतिग्रस्त भवनों से दूर रहने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गयी है।

तुर्किये के उपराष्ट्रपति जेवदेत यिलमाज़ ने तुर्की के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एनसोशल’ पर बताया कि AFAD व अन्य संबंधित सँस्थाओं ने क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू कर दिये हैं और रिपोर्टों की सावधानीपूर्वक समीक्षा की जा रही है।

 

 

6.1 RictorAFADBalikesir ProvinceEarthquakeTurkey