छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आई.ई.डी. धमाके में दो सी.आर.पी.एफ. जवान घायल !

सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा जिले के पल्लि-बारसूर मार्ग क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और एरिया डॉमिनेशन शुरू किया है। यह कार्रवाई उस समय की गयी जब गुरुवार को एक प्रेशर आई.ई.डी. विस्फोट में सी.आर.पी.एफ. के दो जवान घायल हो गये ।

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़), 11 सितंबर 2025 ! छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट दंतेवाड़ा के मालेवाही कैंप से 800 मीटर की दूरी पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया आई,.ई.डी. के फोर्स के एरिया डॉमिनेशन (क्षेत्र पर नियंत्रण)  के दौरान हुआ। प्रेशर आई.ई.डी. ब्लास्ट से सी.आर.पी.एफ. 195 बटालियन के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुँचाया गया है । दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। इलाके में नक्सलियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने दंतेवाड़ा जिले के पल्लि-बारसूर मार्ग क्षेत्र में  सर्च ऑपरेशन और एरिया डॉमिनेशन शुरू किया है।

बताते चलें कि पिछले महीने छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा जिले के बॉर्डर पर बसे सिलगेर गाँव में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान लक्ष्मण बाडसे के तौर पर हुई थी। वह मंडेमरका में बतौर शिक्षादूत काम कर रहे थे। नक्सलियों को शिक्षादूत पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था, जिसके बाद उन्होंने शक के आधार पर उनको बेरहमी से मार डाला। तेज धारदार हथियार से उनकी हत्या की गयी थी।

यह भी जानें कि नारायणपुर में जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। ये सभी नक्सली, नक्सलियों के सेफ हाउस कहे जाने वाले लंका और डूंगा जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय थे।

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव राय ने बताया कि यह धमाका तब हुआ जब डीमाइनिंग ऑपरेशन (बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने का कार्य) किया जा रहा था। उन्होंने कहा, “एक इंस्पेक्टर सहित दो जवान प्रेशर आई.ई.डी. धमाके में घायल हुए हैं। दोनों घायल जवान सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन से हैं। यह घटना बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDDS) टीम के ऑपरेशन के दौरान हुई।” विस्फोट दंतेवाड़ा के सथधार-मालेवाही के पास हुआ। एक डॉग हैंडलर को गंभीर चोटें आयी हैं,  जबकि इंस्पेक्टर छर्रे की चोटों से मामूली रूप से घायल हुए हैं ।

एसपी गौरव राय ने पत्रकारों से कहा, “घायलों का इलाज दंतेवाड़ा अस्पताल में किया जा रहा है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया जाएगा।” वे आगे कहते हैं, “यह एक प्रेशर आईईडी ब्लास्ट है। कभी-कभी ये आईईडी पुराने होते हैं। बलों को तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र पर नियंत्रण की कार्रवाई की जा रही है। ”