
मेवाड़ प्रीमियम लीग का दो दिवसीय वर्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
क्रिकेट कमेटी के सदस्य विजु (ललीत ) विसलोत ने बताया कि मेवाड़
प्रीमियम लीग का दो दिवसीय वर्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता वेसु मे आयोजित कि गयी जिसमे 16 टीमों ने भाग लिया जिसमे कमलपति टीम विजेता एवं इलेवन पर्ल लाईटींग टीम उप विजेता रही दोनों टीमों को अलोल। टॉफ़ी दी गई इस मैच की टाईटल स्पोंसर आर.के. टैक्स थी आयोजन में शानदार भोजन कि व्यवस्था की गयी थी सुधीर कोठारी, मनीष खटवड, वसन्त चोपड़ा, सुनिल कोठारी, हैपी बाफना , विक्की पोखरणा, गौरव पोखरणा के साथ सभी कमेटी मेंबर का सहयोग रहा ये जानकारी हिम्मत मेहता कदमाल ने दी