अवैध संबंध से बिखर गए दो परिवार, दंपती की हत्या का राजफाश
पत्नी को पता चलने पर पति ने पत्नी को और पति को प्रेमिका के पति ने उतारा था मौत के घाट
आरोपी दाहोद से गिरफ्तार
सूरत। वियर कम कोजवे के पास तापी किनारे से मिले दंपती के हत्या किए हुए शवों की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों में दोहरे हत्याकांड का भेद सुलझा लिया है। पुलिस हत्या के आरोप में एक आरोपी को दाहोद से गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी ने दंपती में से सिर्फ पति की हत्या करने और महिला की हत्या उसी के पति ने की होने का खुलासा किया है। दोहरे हत्याकांड की वजह अवैध संबंध होने का सामने आया है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि एक साथ पति – पत्नी के हत्या किए हुए शव मिलने के बाद दोहरे हत्याकांड जैसे गंभीर अपराध को लेकर पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की थी। पुलिस ह्यूमन सोर्सिस और टेक्निकल सर्वेलैंस के आधार पर आरोपी का पता लगाने में सफल रही। हत्या के बाद आरोपी के दाहोद की ओर भागने का पता चलने पर एक टीम दाहोद रवाना की गई थी। यहां पहुंची टीम ने आरोपी को दाहोद बस स्टैंड के पास धर दबोचा। आरोपी ने अपना नाम अक्षय दिनेश कटारा और मृतक दंपती के गांव मालावसी का निवासी बताया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया, लेकिन उसने जो बताया वह सुनकर पुलिस भी चौंक उठी। आरोपी ने बताया कि उसने दंपती में से सिर्फ पति की हत्या की है, महिला की हत्या उसी के पति ने की है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि रविवार सुबह वियर कम कोजवे के पास तापी नदी के पाला से चादर में बंधा एक महिला का शव मिला था। अभी पुलिस इस शव को लेकर जांच ही कर रही थी कि दोपहर को महिला का शव जिस जगह से मिला था उस जगह से थोड़ी दूरी पर एक पुरुष का चादर में बंधा हुआ शव मिला था। दोहरे हत्याकांड की आशंका के साथ पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। जांच में मृतक पति – पत्नी होने की और उनका नाम कौशिक और कल्पना रावत होने की पुष्टि हुई। दोनों की हत्या गला दबाकर की गई थी। दंपती मूलतः दाहोद जिले की झालोर तहसील के मालावासी गांव का निवासी था और सूरत में पालनपुर गाम झगड़िया सर्किल के पास किराए के मकान में रहता था।
– मृतक कौशिक के थे आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध
पुलिस ने बताया कि मृतक कौशिक रावत के आरोपी अक्षय कटारा की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इस बात का पता अक्षय और कौशिक की पत्नी को पता चलने पर उनके बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद कौशिक ने पत्नी कल्पना की गला दबाकर हत्या कर दी और शव चादर में लिपटकर कोजवे के पास फेंकने गया। इसी दौरान अक्षय ने उसका पीछा किया और कल्पना का शव ठिकाने लगा रहे कौशिक के सिर पर पीछे से पत्थर से वार किया। जैसे ही वह जमीन पर गिर अक्षय ने कौशिक का गला घोंट दिया और हत्या करने के बाद गांव की ओर फरार हो गया था।