व्हाइटफ़ील्ड (कर्नाटक), 11 अक्टूबर 2025 ! बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को एक हादसे में दो मजदूरों की मृत्यु हो जाने पर छह आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। यह कार्रवाई उस घटना के बाद की गयी, जिसमें दो मजदूर — आमिर हुसैन और मुमताज अली मोल्ला की मौत हो गयी। ये दोनों मजदूर डीएनआर एरिस्टा (DNR Arista) निर्माण स्थल की 13वीं मंज़िल की बालकनी से गिर गये थे।
पुलिस के अनुसार, “कल दोपहर लगभग 3:30 बजे, पश्चिम बंगाल के दो मजदूर — आमिर हुसैन और मुमताज अली मोल्ला, जो डीएनआर एरिस्टा (DNR Arista) निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे, उनकी निर्माणाधीन 13वीं मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गयी। इम्पीरियल बिल्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड, जिसके अधिकारियों और साइट इंजीनियरों के खिलाफ बेलंदूर पुलिस स्टेशन (Bellandur PS) में मामला दर्ज किया गया है , डीएनआर एरिस्टा की ओर से निर्माण कार्य कर रही थी।”
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) व्हाइटफील्ड, बेंगलुरु ने कहा, “छह आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।” पुलिस इस घटना की गहन जाँच कर रही है।