उमरपाड़ा और मांडवी में दो मेडिकल मोबाइल यूनिट शुरू किए गए

हेल्थ रिपोर्टर। सूरत
ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा संचालित मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा उमरपाड़ा और मांडवी में अंदरुनी गांव में जाकर सेवा दी गई थी। सेवा में दो नई मोबाइल मेडिकल वैन 8 सितंबर से शुरू कर दी गई है। इस मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा एक हफ्ते में उमरपाड़ा के आसपास 25 से अधिक और मांडवी में 20 से अधिक गांव में जाकर लोगों को निशुल्क इलाज और दवा दी जाएगी। इस मोबाइल वैन में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, पैरामेडिक, पायलट मौजूद रहेंगे। इस एंबुलेंस द्वारा रोज गांव गांव जाकर ओपीडी और जरूरतमंद मरीजों को दवा देकर बीपी चेकअप, डायबिटीज के मरीजों की रिपोर्ट, गर्भवती बहनों के लिए खून और अन्य का सैंपल लेकर रिपोर्ट सहित ब्लड चेकअप कर प्रसूति वाली बहनों को बच्चों को किस तरह से संभाला जाए इसके लिए मार्गदर्शन भी दी जाएगी।