अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात), 30 दिसंबर 2025 ! संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सूरीनाम गणराज्य की राजधानी परामारिबो के बाहरी इलाके में हुए एक आपराधिक चाकू हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में बच्चों सहित कई लोगों की मौत हुई और अनेक लोग घायल हुए।
एक बयान में यूएई के विदेश मंत्रालय (MoFA) ने ऐसे आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा दोहराई और निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाली हर प्रकार की हिंसा को स्थायी रूप से खारिज करने की अपनी नीति की पुष्टि की। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की हिंसा सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से की जाती है, जिसे यूएई किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करता।
यूएई ने अपने विदेश मंत्रालय केमाध्यम से इस आपराधिक घटना पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की, साथ ही सूरीनाम की सरकार और वहां के लोगों के साथ भी संवेदना प्रकट की। इसके अलावा सभी घायलों के भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।