तंबाकू विरोधी अभियान के तहत दुकानदारों से वसूला पांच हजार रुपए जुर्माना

पलसाणा में चलाया जांच अभियान

बारडोली. जिला पंचायत सूरत, स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सूरत जिले की स्क्वॉयड टीम ने पलसाणा में तंबाकू विक्रेताओं द्वारा बिना अधिकृत रूप से तंबाकू बेचने वाले व्यापारियों और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों से मौके पर ही 4950 रुपए का जुर्माना वसूला है।

मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी और तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल बी. पटेल के मार्गदर्शन में तंबाकू विरोधी अभियान चलाया गया और “सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट एक्ट- 2003” के सख्त कार्यान्वयन के भाग के रूप में जुर्माना की कार्रवाई की गई। जिला स्तरीय स्क्वॉयड टीम के एपिडेमिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कौशिक मेहता, पलसाणा तहसील के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुकुमार इंजामुरी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के काउंसलर कीर्तिराज सोलंकी, जिला सुपरवाइज़र निलेशभाई लाड और पीआई वी.एल.गागिया, पुलिस कांस्टेबल निलेशजी ठाकोर पलसाणा पुलिस के सहयोग से जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई। साथ ही तंबाकू बेचने वाले व्यापारियों को स्क्वाॅयड टीम द्वारा मार्गदर्शन दिया गया और नियमों के अनुसार तंबाकू बेचने वाली दुकानों पर निर्धारित माप के अनुसार सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।