गुजरात में भी अब लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, राज्य सरकार ने किया कमेटी का गठन

सूरत. गुजरात ने भी अब उत्तराखंड की तर्ज पर राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का निर्णय किया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को घोषणा करने के साथ कमेटी का गठन किया गया। कमेटी 45 दिनों में राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी और इसके बाद इसे कब से लागू करना है यह तय किया जाएगा।

देश में मोदी सरकार के आने के बाद से यूसीसी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। हालांकि अब तक सिर्फ उत्तराखंड सरकार ने इसे लागू किया है। लेकिन, अब गुजरात सरकार का नाम भी इस सूची में जुड़ने जा रहा है। मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी 45 दिन में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद इसे कब से लागू किया जाएगा इसकी घोषणा की जाएगी।