महापौर और आयुक्त को केन्द्रीय मंत्री खट्टर ने अवार्ड देकर किया सम्मानित

सूरत. गांधीनगर में आयोजित 17वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एण्ड एक्सपो-2024 में रविवार को सूरत महानगरपालिका को श्रेष्ठ परिवहन प्रणाली के लिए अवार्ड दिया गया। महापौर दक्षेश मावाणी और मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री मनहरलाल खट्टर के हाथों यह अवार्ड स्वीकारा।

महानगरपालिका ने बीआरटीएस और सिटीबस सेवा में स्मार्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर शहरवासियों के लिए परिवहन सुविधा आसान बनाने का प्रयास किया है। ऑटोमेटिक फेर कलेक्शन सिस्टम, इंटेलिजेंट ट्रांजिन्ट मैनेजमेंट सिस्टम और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लागू की है। जिसे लेकर केन्द्र सरकार की ओर से सिटी विद बेस्ट इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम अवार्ड के लिए सूरत महानगरपालिका का चयन किया गया था। रविवार को गांंधीनगर के महात्मा मंदिर में 17वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एण्ड एक्सपो-2024 के अंतर्गत आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री मनहरलाल खट्टर और राज्य के वित्त मंत्री कनू देसाई ने यह अवार्ड सूरत मनपा के महापौर दक्षेश मावाणी, डिप्टी महापौर डॉ.नरेन्द्र पाटिल और मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को देकर उन्हें सम्मानित किया।

AwardsCommissioner Shalini AgarwalMinister Kanu DesaisuratSurat Municipal CorporationUnion Minister Manhar Lal KhattarUrban Mobility India Conference