केंद्रीय सचिव ने किया सूरत का दौरा : हाइस्पीड रेल, मेट्रो समेत निर्माणाधीन आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली

मनपा और सुडा के प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन भी देखा

सूरत. शहर में केंद्र और राज्य सरकार समेत स्थानीय प्रशासन के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। ऐसे में इन प्रोजेक्ट्स का जमीनी स्तर पर कार्य कहा तक पहुंचा इसकी जानकारी लेने मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के सचिव के.श्रीनिवास बुधवार को सूरत दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने हाइस्पीड रेल, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट समेत कार्यरत आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स के जानकारी हासिल की और प्रजेंटेशन देखा। उन्होंने कार्यों के प्रगति पर संतोष जताया।

मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के सचिव के.श्रीनिवास बुधवार को सूरत पहुंचे। इसके बाद मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल, जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी और मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद हाइस्पीड रेल, एमएमटीएच प्रोजेक्ट, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के स्पॉट विजिट कर प्रोजेक्टों के निर्माण कार्यों को लेकर जानकारी हासिल की। इसके बाद महानगर पालिका के आईसीसीसी सेंटर में मनपा के आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स और सूरत अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के टाउन प्लानिंग स्कीम का प्रजेंटेशन सचिव के समक्ष पेश किया गया। सचिव के.श्रीनिवास ने केंद्र और राज्य सरकार के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स के कार्य प्रगति संतोष व्यक्त किया। साथ ही सूरत मनपा के आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स और प्राथमिक सुविधाओं की योजनाओं की सराहना की।