वराछा जोन के अधिकारियों ने महापौर को पहनाया उल्टा चश्मा!

– फूल मार्केट के पास की सड़क छह महीने से खस्ताहाल
– कारखानेदारों का विरोध प्रदर्शन

सूरत। खस्ताहाल सड़कों को लेकर एक और जहां जनता परेशान है, वहीं मनपा अधिकारी काम करने के बजाए महापौर को भी उल्टा चश्मा पहनाने से नहीं चूक रहे। वराछा जोन में फूल मार्केट के पास की सड़क छह महीने से खस्ताहाल होने के बावजूद सड़क का मरम्मत कार्य पूरा होने की झूठी जानकारी अधिकारियों ने महापौर को दी है। बुधवार को यहां के कारखानेदारों ने जब खस्ताहाल सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और विपक्षी दल की पार्षद मनीषा कुकडिया ने महापौर से शिकायत की तो पूरा मामला समाने आया।

महानगरपालिका के वार्ड संख्या 5 में स्थित फूल मार्केट से उमिया माता मंदिर तक की सड़क बीते छह महीने से खस्ताहाल है। छह महीने पहले यहां ड्रेनेज के काम के लिए खुदाई की गई थी, लेकिन बाद में सड़क की मरम्मत ही नहीं की गई। मानसून के दौरान सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है, जिससे बुधवार को सड़क की आसपास की इंडस्ट्रियल सोसायटी के कारखानेदारों की शिकायत पर नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया, स्थानीय पार्षद मनीषा कुकडिया की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया।  पार्षद मनीषा कुकड़िया ने बताया कि जब उन्होंने महापौर से खस्ताहाल सड़क को लेकर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि सड़क का मरम्मत कार्य पूरा हो चुका होने की जानकारी उन्हें जोन के अधिकारियों ने दी है। ऐसे में अधिकारियों का झूठ बेनकाब होने के साथ मनपा अधिकारी महापौर को भी उल्टा चश्मा पहनाने से डरते नहीं है तो आम आदमी की शिकायत कौन सुनेगा? नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया ने सड़क जल्द से जल्द मरम्मत कर लोगों को समस्या से मुक्ति दिलाने की महापौर से मांग की।