बारिश और बाढ के बाद सब्जियों के भाव आसमान पर

भरूच. जिले में सब्जियां अधिकतर अंकलेश्वर और आमोद तहसील से आती है। हरी सब्जियां नर्मदा नदी के किनारे मीठे पानी में होती है और कुछ सब्जियां सूरत के बड़े बाजार और वड़ोदरा के पादरा से आती है मगर फिलहाल नर्मदा, धाधर, करजन, ओरसंग व विश्वामित्री नदी में बाढ़ की परिस्थति से जिले में सब्जियों के भाव आसमान पर हैं।

लहसुन जो राजस्थान के कोटा और एमपी से गुजरात आता है, उसके भाव में करीब 300% की वृद्धि देखी गई है। अंकलेश्वर और भरूच के बाजारों में लहसुन 600 रुपए किलो तो हरा धनिया 430 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

भरूच में सब्जी थोक बाजार के व्यापारी चिंटू धोरावाला ने बताया कि दक्षिण गुजरात में अधिकतर लहसुन कोटा और एमपी से आता है मगर फिलहाल बारिश और बाढ़ की परिस्थिति के कारण आपूर्ति में भारी कमी है। जिन व्यापारियों ने भारी मात्रा में लहसुन का भण्डारण कर रखा था उनके गोदामों में पानी भर जाने से लहसुन खराब हो गया है, इस कारण फिलहाल जिले के बड़े बाजारों में लहसुन का भाव 450 से 600 रुपए प्रतिकिलो तक चल रहा है।

AmodAnkleshwarnarmada riversurat