नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर 2025 ! एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी जानकारी के अनुसार ‘रेल मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय’ के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा ‘वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री’ जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को संसद भवन में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की।
बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रमुख पहलों (प्रमुखता से उठाएजाने वाले नये कदमों), उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इन पहलों का उद्देश्य भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाना और देश के सूचना एवं संचार तंत्र (इकोसिस्टम) को मजबूत बनाना है।
उपराष्ट्रपति ने दोनों मंत्रालयों की सराहना की और कहा कि उन्होंने भारत को डिजिटल रूप से सशक्त, नवाचार-प्रधान और सूचना-जागरूक समाज बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि टियर-2 और टियर-3 शहरों को विकसित करते हुए उन्हें उभरते सॉफ्टवेयर और नवाचार केंद्रों के रूप में तैयार करना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग और डिजिटल कंटेंट निर्माण में नवाचार को प्रोत्साहन देने के महत्व पर भी बल दिया।