राहगीरों को लूटने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार
सूरत: औद्योगिक क्षेत्र में राहगिरों पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीन हिस्ट्रीशीटरों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने चार मोबाइल फोन व लूट में इस्तेमाल की जाने वाली एक मोटरसाइकिल समेत 1.09 लाख रुपए का सामान जब्त किया हैं।
पुलिस के मुताबिक सायण श्याम रेजिडेंसी निवासी बसंत प्रधान उर्फ बासू, अमरोली हाउसिंग बोर्ड निवासी दीपक जैना व अमरोली कृष्णानगर निवासी मिथुन बिसोई पिछले तीन माह से अमरोली व कामरेज थानाक्षेत्रों में सक्रिय थे। तीनों रात में मोटरसाइकिल लेकर निकलते थे।
वीरान रास्तों पर से गुजरने वाले श्रमिकों को रोक कर उनसे मोबाइल फोन लूट लेते थे। यदि कोई विरोध करता तो उस पर चाकू से जानलेवा हमला करते थे। उनके बारे में मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर उत्राण वेणीनाथ मंदिर के निकट से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने लूट की चार घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। जिनमें से दो अमरोली व दो सूरत ग्रामिण के कतारगाम थानाक्षेत्र में अंजाम दी थी।