सूरत कोर्ट के नए भवन की जमीन को लेकर हुई वर्चुअल बैठक
अठवालाइंस स्थित मुर्गा केंद्र की जमीन को लेकर उच्च न्यायालय के जज के साथ चर्चा
सूरत. अठवालाइंस स्थित सूरत जिला न्यायालय के स्थानांतर का मामला अभी फंसा हुआ है। जमीन आवंटन को लेकर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। इस दौरान बुधवार को मुर्गा केंद्र की जमीन पर चर्चा के लिए गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और सूरत जिला कोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश ए. वाय. कोगजे की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें बार और बेंच के बीच जमीन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होने की जानकारी मिली है।
सूरत जिला न्यायायल को मौजूदा जगह से स्थानान्तर कर जियाव बुडिया ले जाने का निर्णय किया था और राज्य सरकार की ओर से यहां जमीन भी आवंटित कर दी गई थी लेकिन वकील इस जगह का विरोध कर रहे थे। उन्होंने ने जियाव बुडिया जाने से साफ इनकार कर दिया है और अन्य वैकल्पिक जगह का चयन करने की मांग कर रहे हैं। करीब दो साल से यह मामला अटका हुआ है। इस दौरान सूरत जिला वकील मंडल की ओर से आंदोलन भी किया गया था। अब सूरत जिला न्यायायल के समीप ही मुर्गा केंद्र की जमीन कोर्ट भवन के लिए आवंटित करने पर विचार चल रहा है। जिसे लेकर बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था। गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और सूरत जिले के प्रशासनिक न्यायाधीश ए.वाय. काेगजे की अध्यक्षता में सूरत जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सूरत जिला वकील मंडल के अध्यक्ष व सूरत सिटी एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की वर्चुअल बैठक हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में मुर्गा केंद्र की जमीन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। ऐसे में बैठक का परिणाम सकारात्मक आता है या नहीं इस पर अब सभी की नजर है।