
नवी मुंबई, 2 नवम्बर 2025 ! भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला विश्वकप क्रिकेट का फाइनल आज दोपहर 3 बजे नवी मुंबई के डा० डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा। इससे पूर्व 2.30 पर टॉस होगा।
महिला विश्वकप क्रिकेट मैच के इस संस्करण के फाइनल में भाग लेने वाली दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
एक्यूआवेदर के अनुसार, रविवार को मैच वाले दिन बारिश की संभावना 63 प्रतिशत है। चूँकि यह मैच दोपहर ३ बजे शुरू होगा, शाम 4 से 7 बजे तक यह संभावना 50 प्रतिशत है। इसी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच लीग स्टेज का मैच भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
यह भी जानने योग्य है कि अगर रविवार को मैच नहीं हो पाया या शुरू तो हुआ, मगर पूरा नहीं हो पाया तो रिजर्व डे सोमवार, 3 नवंबर को रखा गया है, अतः आगे का खेल रिजर्व डे पर वहीँ से शुरू होगा, जहाँ रविवार को खत्म हुआ था। हालाँकि मौसम विभाग के अनुसार इस दिन भी नवी मुंबई में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है, इसलिए अगर दोनों दिन भी बारिश की वजह से मैच 50-50 ओवरों का पूरा नहीं हो पाता तो नियमानुसार भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम, दोनों को ही संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाने का प्रावधान है।
भारतीय टीम: – शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेनुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हर्लीन देओल, अरुंधति रेड्डी तथा उमा चेत्त्री।
दक्षिण अफ्रीका टीम: – लॉरा वोल्वार्ड (कप्तान), टैज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, मरीज़ाने कैप, सीनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डेरक्सेन, क्लोए ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, आयाबोंगा खाका, नोनकुलुलेको मलाबा, मसाबाता क्लास, तु्मी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगे और कराबो मेसो।
साथ ही, दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड एक ही संस्करण में आईसीसी महिला विश्व कप की सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनने से मात्र 40 रन दूर हैं । वोल्वार्ड, जो दुनिया की सबसे रोमांचक ओपनरों में से एक मानी जाती हैं, भारत के खिलाफ आज, रविवार को नवी मुंबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल कर सकती हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली के नाम है, जिन्होंने 2022 के संस्करण में नौ पारियों में 56.55 की औसत से 509 रन बनाए थे। उन्होंने उस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक जड़े थे, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 170 रनों की शानदार पारी भी शामिल थी।
अब तक खेले गये आठ मैचों में वोल्वार्ड ने 67.14 की औसत और 97.91 की स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाये हैं। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन है, जो इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में आया था।
