पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की पिटाई
सूरत: शहर के सचिन जीआईडीसी उन पाटिया क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर शनिवार रात उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट की है। घायल व्यक्ति न्यू सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा तब घटना का खुलासा हुआ। उसकी पत्नी छह माह पहले घर से चली गई थी और प्रेमी के कहने पर भेस्तान क्षेत्र में अकेली रह रही थी। इस मामले में सचिन जीआइडीसी पुलिस में पत्नी के गुम होने की शिकायत भी दी थी।
नई सिविल अस्पताल और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन जीआइडीसी उन पाटिया अच्छे नगर निवासी रामलखन छेदीलाल गुप्ता (42) मूल रूप से उत्तरप्रदेश फतेहपुर जिले के निवासी हैं। परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं। रामलखन 3 दिसंबर को गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दो बच्चों को साथ लेकर गए थे। गांव से सूरत लौटने के बाद घर पर ताला लगा मिला। पत्नी आशादेवी और तीन बच्चे प्रिंस, हर्ष व राजकुमार गायब थे। । इस घटना को लेकर 13 दिसंबर को राम लखन ने सचिन जीआइडीसी पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दी थी। बाद में प्रिंस किसी तरह से राम लखन के पास आ गया और उसने मां आशादेवी के भेस्तान में होने की जानकारी दी। राम लखन शनिवार रात को भेस्तान में पत्नी को घर लाने गए थे। इसी दौरान पत्नी ने प्रेमी फिरोज के साथ मिलकर रामलखन पर हमला कर दिया। घायल रामलखन के सिर, हाथ और पीठ पर चोटें आई हैं।