नकली दस्तावेज़ों के जरिए भारतीय पासपोर्ट लेने वाले दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक फरार: तलाश जारी !

भोपाल, 11 दिसंबर 2025 ! मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पासपोर्ट दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में बड़ी चूक सामने आई है। दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक कथित तौर पर फर्जी पहचान दस्तावेज़ों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में सफल हो गए और अब फरार हैं।

घटना ने पासपोर्ट कार्यालयों की कार्यप्रणाली और पुलिस द्वारा किए जाने वाले सत्यापन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों व्यक्ति सगे भाई हैं और शहर के कोलार इलाके की रजवेद कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। अपने किरायेदार पते का उपयोग करके वे पासपोर्ट प्रक्रिया पूरी करवाने में सफल रहे। किराए के इस पते का उपयोग करके वे आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र और बाद में भारतीय पासपोर्ट भी बनवाने में सफल हो गए। उन्होंने किराए के मकान को ही अपना स्थायी पता घोषित कर दिया था।

एडिशनल डीसीपी (ज़ोन 4) मलकियत सिंह ने मीडिया को बताया, “कोलार थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों के संबंध में शिकायत मिली थी, जिनके बांग्लादेशी नागरिक होने का संदेह है, और उन्होंने फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाए थे। प्रारंभिक जाँच के बाद दोनों के खिलाफ दस्तावेज़ों की जालसाजी और पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।”

उन्होंने बताया, “दोनों व्यक्ति सगे भाई हैं। उन्होंने भोपाल में प्रवेश लिया था ! एक ने RGPV (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) में पढ़ाई की और दूसरे ने शहर के एक अन्य कॉलेज से 2014 से 2018 के बीच इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। वे कोलार की रजवेद कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। उन्होंने अपने किरायेदारी वाले मकान के पते का उपयोग आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए किया। इन्हीं आधार और वोटर पहचान पत्रों के आधार पर उन्होंने भारतीय पासपोर्ट बनवाए। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है और आगे की कार्रवाई उसके अनुसार की जाएगी। ”

AbscondedBangla DeshiBhopalBrothersCitizesFake Passports