महिला हुई बाइकर्स गिरोह का शिकार
सूरत। शहर में बाईर्क्स गैंग का आतंक बढ़ रहा है। सामन लेकर वेसू के सोमेश्वर ऐन्क्लेव एम्पायर के पास से गुजर रही बुजुर्ग महिला को बाइकर्स गिरोह ने शिकार बनाकर गले में झपटा मारकर 60 हजार की सोने की चेन तोड़कर पलायन हो गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वेसू के स्वस्तिक विहार अपार्टमेंट में 66 वर्षीय नीताबेन भगवानदास तुलस्यान अपने निवृत पति के साथ रहती है। गत 20 नवंबर की शाम नीताबेन गृहस्थी का सामन लेने के लिए घर के निकट गई थीं। सामन की खरीदी करने के बाद बुजुर्ग महिला नीताबेन घर जाने के लिए वेसू के सोमेश्वर एन्क्लेव एम्पायर के पास से गुजर रही थी। उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों में एक ने महिला के गले में झपटा मारकर 60 हजार की सोने की चेन तोड़कर पलायन हो गए। इस मामले में नीताबेन ने वेसू थाने में बाइकर्स गिरोह के खिलाफ चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आगे की जांच शुरू की है।