मुरादाबाद में रेस्टॉरेंट में लगी भीषण आग से महिला की मृत्यु !

मुरादाबाद, 27 अक्टूबर 2025 ! एक भयावह घटना में, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में स्थित क्लार्क्स इन होटल के सामने स्थित परी रेस्टॉरेंट में भीषण आग लग गयी। कम से कम चार सिलेंडर फट गये , जिससे आग और भड़क गयी। सिलेंडर फटने के बाद आग अन्य मंजिलों तक भी फैल गयी।

मुरादाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राजीव कुमार पांडेय ने बताया, “हमें रात करीब 10 बजे आग की सूचना मिली। यह रेस्टोरेंट कटघर थाना क्षेत्र में क्लार्क्स इन होटल के सामने है। हम दो फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुँचे… लगभग चार गैस सिलेंडर आग में फट गये। आग बहुत ज्यादा विकराल हो गयी। कुछ लोग ऊपर की मंजिल पर फँस गये थे। हमने लगभग 16 लोगों को बचाया, जिनमें चार महिलाएँ और दो बच्चे शामिल थे। हमने एक कुत्ते को भी बचाया। लगभग सात फायर टेंडर मौके पर पहुँच चुके हैं और और भी बुलाए जा रहे हैं।“

मुरादाबाद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कम से कम 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें एक कुत्ता भी शामिल है। आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है।  उन्होंने कहा, “यह रेस्टोरेंट कटघर थाना क्षेत्र में है। हमें लगभग रात 10 बजे आग की सूचना मिली… रेस्टोरेंट में करीब 15-16 लोग थे… सभी को बचा लिया गया है और अस्पताल भेज दिया गया है… एक कुत्ता भी था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।”

मुरादाबाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. जुनैद असारी ने बताया, “कुल सात मरीजों को यहाँ लाया गया। उनमें से एक 56 वर्षीय महिला (माया) को मृत अवस्था में लाया गया… बाकी मरीज स्थिर हैं।”

बताया जाता है कि शादी समारोह में छोड़े जा रहे पटाखों से निकली चिंगारी से परी रेस्टोरेंट में यह आग लगी । रेस्टॉरेंट की रसोई से एक स्टेटमेंट के मुताबिक़, “उनके खाने की तैयारी चल रही थी तभी फटाका या जला हुआ सामान अंदर गिरा, जिससे आग ने गति पकड़ी ।”  एक के बाद एक चार से पाँच सिलिंडर धमाके के साथ फट गये । देखते ही देखते तीन मंजिला भवन आग की चपेट में आ गया। धुएँ में दम घुटने से रेस्टोरेंट मालिक की माँ माया श्रीवास्तव की जान चली गयी और बहुत से अन्य झुलस गये ।

 

16 SavedClarks Inn HotelDog savedFireMoradabadRestaurent