जी. डी.गोयंका इंटरनेशनल स्कूल, सूरत में श्री मनिंदरसिंघ बिट्टा ने छात्रों को दिया मोटिवेशनल सेशन

सूरत। वेसू स्थित जी. डी.गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 8 और 9 के विद्यार्थियों के लिए एक मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर और प्रार्थना गायन के साथ हुई। उसके बाद स्कूल की ओर से आमंत्रित अतिथि और वक्ता ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन जिंदा शहीद एम. एस.बिट्टा, इंडियन यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और भारत के सबसे बड़े यूथ ऑर्गनाइजेशन छात्र संसद के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी रथिन भट्ट का स्वागत किया गया। सेशन के दौरान रथिन भट्ट ने स्कूल से संसद तक विषय पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं, ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन जिंदा शहीद एम. एस.बिट्टा ने विद्यार्थियों को अपने स्वतंत्र सेनानीओ के बलिदान और बढ़ते आतंकवाद तथा राष्ट्र के लिए आतंकवाद किस तरह बड़ा खतरा है यह बताया। उन्होंने इसमें ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष के तौर पर उनकी क्या भूमिका है यह भी विद्यार्थियों को बताया।